Tecno Spark 40 : नई सीरीज में लॉन्च होने वाला नया फोन, जानें क्या हैं फीचर्स?

Tecno Spark 40 : टेक्नो बहुत ही जल्द अपने 40 सीरीज के नए फोन लॉन्च करने जा रहा है। जिसमें तीन प्रकार के मोबाइल हैं — Tecno Spark 40, Tecno Spark 40 Pro और Tecno Spark 40 Pro+ लेकिन आज हम Tecno Spark 40 फोन पर बात करेंगे। आईए जानते हैं इस फोन के बारे में कौन-कौन से फीचर्स यूजर्स के लिए काफी खास हैं —

Tecno Spark 40 डिस्पले और डिजाइन

फोन में 6.67 इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजुलेशन 720 x 1600 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन के चार आकर्षक कलर Ink Black, Titanium Grey, Veil White, Mirage Blue दिए गए हैं और सुरक्षा के लिए साइड में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन काफी पतला रहने वाला है, इसकी थिकनेस 7.7mm है और इसमें IP64 की रेटिंग दी गई है।

Tecno Spark 40 मेमोरी और परफॉर्मेंस

यह फोन मेमोरी के हिसाब से चार वेरिएंट में लॉन्च होगा। इसमें 128GB 4GB RAM, 128GB 6GB RAM, 256GB 4GB RAM, 256GB 8GB RAM ऑप्शन हैं। यह फोन HIOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जो एंड्रॉयड v15 पर बेस्ड है। इसमें Mediatek Helio G81 (12 nm) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इससे यूजर को इसमें ठीक-ठाक परफॉर्मेंस देखने को मिल जाती है।

Tecno Spark 40 बैटरी और चार्जिंग 

फोन में 5200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 45w वायर्ड चार्जिंग सुविधा दी गई है। इससे यह बैटरी मात्र 55 मिनट में 100% चार्ज हो जाती है।

Tecno Spark 40 कैमरा सेटअप 

फोन में पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। बैक कैमरे के साथ ड्यूल एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। इन कैमरे से 1440p@30fps, 1080p@30fps तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Tecno Spark 40 नेटवर्क और कनेक्टिविटी 

यह एक 4G फोन है। यूजर इसमें 5G की हाई स्पीड इंटरनेट सेवा का आनंद नहीं उठा सकता है। इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई, हॉटस्पॉट, इन्फ्रारेड पोर्ट, रेडियो जैक जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी दी गई हैं। फोन में डुअल नैनो सिम कार्ड डालने का ऑप्शन है और साथ ही में एक माइक्रो एसडी कार्ड डालने का भी ऑप्शन दिया गया है।

Tecno Spark 40 कीमत और उपलब्धता 

यह फोन भारतीय मार्केट में जल्द ही लॉन्च होने वाला है इसकी कीमत लगभग ₹10,000 के अंदर ही देखने को मिलेगी। बाजार में लांच होने के बाद आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टरों से खरीद सकते हैं।

डिस्क्लेमर : ऊपर दी गया जानकारी कई सारे न्यूज़ स्रोत और ऑफिशल वेबसाइट से ली गई है लेकिन इसकी कीमत अभी तक सामने नहीं आई है। कृपया फोन के लांच होने तक इंतजार करें और इसकी सही कीमत का पता लांच होने के बाद ही मालूम होगा।

Also Read : Xiaomi 15 5G : 1TB स्टोरेज के साथ मिलेंगे 50MP के ट्रिपल कैमरा, जानिए कितनी है कीमत!

Leave a Comment