Vivo S20 5G : 50MP कैमरा, स्नैपड्रेगन प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ यह धाकड़ फोन जानें पूरी जानकारी

Vivo S20 5G : वीवो अपने एक और नए फोन को लॉन्च कर रहा है। यह फोन बहुत ही तगड़े फीचर्स के साथ आता है। यह फोन भारतीय मार्केट में इस समय चर्चा में बना हुआ है। आइए इस फोन के फीचर्स और कीमत पर विस्तार से जानते हैं —

स्पेसिफिकेशंस :

डिजाइन :

फोन की डिजाइन काफी अट्रैक्टिव है। इसकी डायमेंशन 160.4 x 74.2 x 7.2 mm है और इसका वजन मात्र 186 ग्राम है। फोन की IP रेटिंग IP64 है और इस फोन के ग्रे, गोल्ड, व्हाइट कलर्स देखने को मिल जाएंगे।

डिस्पले :

Vivo S20 5G फोन में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्पले है, जिसमें 1B कलर्स और 5000 nits तक पीक ब्राइटनेस देखने को मिलेगी। यह डिस्पले पंच होल है और इसका रेजुलेशन 1260 x 2800 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्पले के अंदर फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है और इस डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Scratch/drop-resistant glass का उपयोग किया गया है।

कैमरा सेटअप :

Vivo S20 5G फोन में 50MP+8MP का बैक कैमरा दिया गया है, जो HDR, पैरानॉमा के साथ आता है। साथ ही में एक रिंग LED फ्लैश लाइट भी दी गई है। फ्रंट में 50MP का कैमरा है, जिसमें HDR फीचर है। इस कैमरा से 4k, 1080p में वीडियो रिकॉर्डिंग हो जाती है।

बैटरी और चार्जिंग :

Vivo S20 5G फोन में 6500mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 90w की वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

परफॉर्मेंस और कनेक्टिविटी :

Vivo S20 5G फोन में Qualcomm SM7550-AB Snapdragon 7 Gen 3 (4 nm) प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और यह फोन एंड्रॉयड v15 (OriginOS 5) पर काम करता है। इससे यूजर को बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलती है। फोन में 256/8GB RAM, 256/12GB RAM, 512/12GB RAM, 512/16GB RAM मेमोरी ऑप्शन मिल जाते हैं। यह एक 5G फोन है, जिसमें 4G, 3G और 2G नेटवर्क सपोर्ट होते हैं। कनेक्टिविटी के मामले में इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई, हॉटस्पॉट, जीपीएस जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी हैं।

कीमत और उपलब्धता :

Vivo S20 5G फोन अभी तक पूरी तरह से लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन जो लीक्स सामने निकलकर आए हैं उनकी मानें तो यह फोन अप्रैल 2025 में देखने को मिल सकता है। इसकी कीमत लगभग ₹25,990 के आस – पास है, यह कीमत भी अभी संशय में है। जो लीक्स से पता चली है।

Vivo S20 5G फोन की अनबॉक्सिंग और रिव्यू को देखने के लिए यूट्यूब पर क्लिक करें।

Also Read : Vivo V50e 5G : लॉन्च होते ही मच गया हड़कंप जानें क्या है इसकी कीमत

Leave a Comment