Vivo T3 Ultra : Vivo का यह फोन ज्यादा स्टाइलिश लुक और बेहतरीन डिजाइन वाला है। इसमें आपको बहुत सारे तगड़े फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें 8GB / 12GB रैम 5500mAh बैटरी मिल जाएगी। यदि आप भी कोई अच्छी कंपनी का फोन तलाश कर रहे हैं तो एक बार इस फोन को जरूर देखें। Vivo के इस फोन को काफी ज्यादा यूजर्स पसंद कर रहे हैं। इसके बाकी के फीचर्स की डिटेल्स नीचे दी गई है —
Specifications :
Display :
इस फोन में 6.78 इंच (17.22 cm) की बेहतरीन AMOLED डिस्पले प्रदान की गई है जो 3D कर्व्ड रहने वाली है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजुलेशन 2800 × 1260 पिक्सल दिया गया है। इस डिस्प्ले की लोकल पीक ब्राइटनेस 4500 nits तक है और यह HD गेम्स सपोर्ट करती है।
RAM & Storage :
इस फोन में कीमत के हिसाब से अलग – अलग रैम और स्टोरेज दी गई है —
• 8GB और 128GB
• 8GB और 256GB
• 12GB और 512GB
इतनी पॉवरफुल रैम और स्टोरेज होने के कारण यह फोन और पॉवरफुल बन जाता है, इससे आप इस फोन में ज्यादा लोड रख सकेंगे।
Camera :
Back camera — बैक कैमरा के अंतर्गत इसमें डुअल बैक कैमरा सेटअप दिया गया है जिससे आप अच्छी फोटो ले सकेंगे और साथ में एक स्मार्ट Aura Light भी दी गई है। ये कैमरा इस प्रकार हैं —
1. 50MP Main Camera (Sony IMX921, f/ 1.88 Aperture, OIS)
2. 8MP Ultra Wide Angle Camera (f/2.2 Aperture)
Front camera — सेल्फी लेने के लिए इसमें 50MP का दमदार कैमरा दिया गया है। जिससे आप बेहतरीन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कर पायेंगे।
Battery :
इस फोन में 5500mAh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 80w की फ्लैश चार्जिंग दी गई है जिससे आप मात्र 1 घंटे में इसे 100% चार्ज कर पाएंगे।
Network & Connectivity :
Vivo का यह फोन 5G फोन होने वाला है जो 5G, 4G, 3G, 2G जैसे सभी नेटवर्क सपोर्ट करता है और इसमें ब्लूटूथ, wifi, USB, GPS, hotspot जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी दी गई हैं।
Colors :
इस फोन में आपको दो आकर्षक और बेहतरीन रंग देखने को मिल जाएंगे — Lunar Gray, Frost Green
IP rating — IP 68 dust and water resistant
Weight : इस फोन का वजन मात्र 192gm है जो बहुत ही हल्का है।
Processor :
Vivo T3 Ultra फोन Android v14 पर काम करता है। इसमें Mediatek Dimensity 9200+ प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और octa core का प्रोसेसर कोर दिया गया है। इस वजह से आप इसमें मल्टीपल काम कर पायेंगे और BGMI, Free Fire जैसे गेम्स आसानी से खेल पायेंगे।
Price in India :
यह फोन रैम और स्टोरेज के हिसाब से अलग – अलग वैरिएंट में आता है उसी हिसाब से इसकी कीमत भी रखी जाती है, जो इस प्रकार है —
• 8GB और 128GB कीमत ₹29,999
• 8GB और 256GB कीमत ₹31,999
• 12GB और 512GB कीमत ₹33,999
इस कीमत को आप फ्लिपकार्ट और अन्य शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर चेक कर सकते हैं।
Vivo T3 Ultra के फीचर्स को डिटेल्स में जानने के लिए youtube पर क्लिक करें।
Also Read : Oppo F27 Pro+ 5G: 64MP कैमरा, 8GB रैम, 5000mAh बैटरी जल्दी करें ऑर्डर!