Vivo T4 Lite 5G : वीवो की तरफ से मैं आपके लिए एक बेहतरीन 5G फोन लेकर आया हूं। इसकी कीमत काफी कम रहने वाली है इसलिए जिन लोगों का बजट काफी कम है और वह एक बढ़िया फोन की तलाश में है, तो एक बार इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशंस को जरूर देखें —
Vivo T4 Lite 5G डिस्पले और डिजाइन
यह फोन दो शानदार रंगों Prism Blue, Titanium Gold में लांच होने वाला है और इसका वजन 202 ग्राम है। फोन में 6.74 इंच की IPS LCD डिस्पले दी गई है। इसका रेजुलेशन 720 x 1600 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस डिस्प्ले का हाई ब्राइटनेस मोड 1000 nits तक है, जिससे यूजर को धूप में भी इस डिस्पले में काफी क्लेरिटी दिखाई देती है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जो फोन के साइड में देखने को मिलेगा।
Vivo T4 Lite 5G मेमोरी और परफॉर्मेंस
या फोन तीन शानदार वेरिएंट में लांच होने वाला है जिसमें 128GB 4GB RAM, 128GB 6GB RAM, 256GB 8GB RAM ऑप्शन दिए गए हैं। यह फोन Funtouch 15 (एंड्रॉयड v15) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें Mediatek Dimensity 6300 (6 nm) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
Vivo T4 Lite 5G बैटरी और चार्जिंग
फोन में 6000mAh की बैटरी लगाई गई है जिसे चार्ज करने के लिए कंपनी ने इसमें 15w की चार्जिंग सुविधा दी है। इससे यह फोन आराम से 1 से 2 दिन तक चल जाता है।
Vivo T4 Lite 5G कैमरा सेटअप
इस फोन में पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। बैक कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आता है और आप इन कैमरा से 1080p@30fps तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
Vivo T4 Lite 5G नेटवर्क और कनेक्टिविटी
यह एक 5G फोन है जिसमें यूजर भाई जी की हाई स्पीड इंटरनेट सेवा का आनंद ले सकता है और इसमें 4G, 3G, 2G नेटवर्क भी सपोर्ट होते हैं। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac डुअल-बैंड सपोर्ट मिलता है, जिससे तेज और बेहतर वायरलेस इंटरनेट का अनुभव मिलता है।इसमें ब्लूटूथ 5.4 भी दिया गया है। पोजिशनिंग के लिए GPS, GALILEO, GLONASS, BDS और QZSS का सपोर्ट दिया गया है, जिससे सटीक नेविगेशन मिलता है। हालांकि, इसमें NFC की सुविधा नहीं दी गई है। रेडियो सुनने के शौकीनों के लिए FM रेडियो का विकल्प मौजूद है। इसके अलावा, फोन में USB Type-C 2.0 पोर्ट दिया गया है, जो OTG को भी सपोर्ट करता है।
Vivo T4 Lite 5G कीमत और उपलब्धता
यह फोन अभी तक भारतीय मार्केट में देखने को नहीं मिला है लेकिन जल्द ही आपको यह ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर देखने को मिल जाएगा। इसकी कीमत लगभग 10,000 के आसपास से शुरू होगी।
डिस्क्लेमर : ऊपर दी गई जानकारी कई सारे न्यूज़ और लीक्स के मुताबिक दी गई है। कृपया बाजार में फोन का आने तक इंतजार करें। इसकी कीमत में थोड़ा बहुत आपको बदलाव देखने को मिल सकता है। फोन खरीदते समय कृपया ट्रस्टेड साइटों का ही उपयोग करें।
Also Read : 5200mAh बैटरी के साथ मिलेगा Tecno का नया फोन, जानिए और क्या हैं इसके फीचर्स