Vivo V40: Vivo ने हॉल ही में एक जबरदस्त और शानदार लुक वाला फोन लॉन्च किया है। जिसमें आपको 50MP के दो पावरफुल zeiss कैमरा मिलेंगे। यदि आप भी vivo का कोई पावरफुल फोन खरीदना चाहते हैं तो एक बार इस फोन को जरूर देखें। Vivo के इस नए 5G स्मार्टफोन के बाकी के महत्वपूर्ण फीचर्स की जानकारी यहां दी गई है —
Specifications —
Display :
Vivo V40 में आपको 6.78 इंच (17.22 cm) की शानदार फुल HD प्लस Amoled डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्पले 3D curved डिस्पले है। इसका रेजुलेशन 2800 × 1260 पिक्सल है और इस डिस्प्ले का लोकल पीक ब्राइटनेस 4500 nits है और बात करें इस डिस्प्ले के रिफ्रेश रेट की तो इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz दिया गया है।
RAM & Storage :
इस फोन में आपको काफी बड़ी RAM और Storage देखने को मिलेगी। इस फोन के मेमोरी के मामले में तीन वैरिएंट दिए गए हैं जिनकी मेमोरी कुछ इस प्रकार है —
• 8 GB & 128 GB
• 8 GB & 256 GB
• 12 GB & 512 GB
Camera :
Back camera — इस फोन में आपको पीछे की तरफ 50MP + 50MP के दो पावरफुल zeiss कैमरा मिल जाएंगे। इससे आप DSLR जैसी फोटो खींच पाएंगे।
Front camera — इस फोन में सेल्फी के लिए आपको 50MP का शानदार कैमरा दिया जाता है जो फोटो और वीडियो कॉलिंग के लिए परफेक्ट कैमरा है।
इन कैमरों से आप 4k तक फोटो वीडियो रिकॉर्डिंग वगैरह कर सकते हैं। साथ में पीछे की तरफ एक रिंग फ्लैश लाइट भी दी गई है।
Battery :
इस फोन में 5500mAh की पॉवरफुल लिथियम आयन बैटरी दी गई है। जो एक अच्छा बैटरी बैकअप देती है। इसे आप 80w wired चार्जिंग के साथ चार्ज कर पायेंगे और इसमें रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है।
Network & Connectivity :
इस फोन में आप एक साथ 2 नैनो सिम कार्ड डाल सकते हैं। यह फोन 2G, 3G, 4G Lte, 5G नेटवर्क सपोर्टेड फोन है। इसमें wifi, blutooth, hotspot, USB type -C जैसे सभी जरूरी कनेक्टिविटी मौजूद हैं।
IP rating — इसमें IP 68 / IP 69 dust tight and water resistant IP रेटिंग दी गई है।
Finger print — इसमें डिस्पले के अंदर फिंगर प्रिंट दिया गया है।
Weight (वजन) : इस फोन का वजन 190gm है जो कि बहुत हल्का है।
Colors :
इसमें आपको तीन आकर्षक रंग चुनने के ऑप्शन देखने को मिलेंगे — Ganges blue, lotus purple, titanium grey
Processor :
इस फोन में आपको काफी तगड़ा प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन Funtouch OS 14 सिस्टम पर अपग्रेड है जो एंड्रॉयड 14 पर काम करता है। इसमें Qualcomm SM7550-AB Snapdragon 7 Gen 3 (4 nm) का चिपसेट इस्तेमाल किया गया है और Octa-core (1×2.63 GHz Cortex-A715 & 3×2.4 GHz Cortex-A715 & 4×1.8 GHz Cortex-A510) का cpu लगाया गया है।
Price in India :
इस फोन की अलग – अलग मेमोरी के साथ आपको अलग अलग प्राइस देखने को मिलेगी —
• 8 GB & 128 GB — ₹34,999
• 8 GB & 256 GB — ₹36,999
• 12 GB & 512 GB — ₹42,999
इस प्राइस को आप ऑनलाइन जैसे फ्लिपकार्ट पर देख सकते हैं।
Read more: Vivo V50 : 8GB RAM 6000 mAh बैटरी जानें और भी फीचर्स!
On youtube seen this phone.