Vivo V50 Lite 5G : जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च होते ही मार्केट में मचा हड़कंप, जानें पूरी जानकारी!

Vivo V50 Lite : वीवो की तरफ से एक और v सिरीज का फोन निकलकर सामने आया है। यूजर्स को यह फोन काफी पसंद आ रहा है। यदि आप कोई बढ़िया 5G फोन लेना चाहते हैं तो एक बार इस फोन के फीचर्स को जरूर देखें। इसमें 50MP कैमरा, 12GB रैम, 6500mAh बैटरी जैसे अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। आइए इस फोन के सभी फीचर्स को विस्तार से देखते हैं —

Vivo V50 Lite डिजाइन

इस फोन की थिकनेस 7.8mm और वजन 197 ग्राम है। इस फोन के चार शानदार कलर ऑप्शन Phantom Black, Titanium Gold, Fantasy Purple, Silk Green देखने को मिल जाएंगे। इसमें IP65 की रेटिंग और डिस्पले के अंदर फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है।

Vivo V50 Lite डिस्पले 

फोन की डिस्पले 6.77 इंच की है जो एमोलेड और पंच होल डिस्पले है। इसका रेजुलेशन 1080 x 2392 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1800 nits तक है और यह HD गेम्स सपोर्ट करती है।

Vivo V50 Lite रैम और स्टोरेज 

फोन में तीन मेमोरी ऑप्शन 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM और 512GB 12GB RAM दिए गए हैं। यह मेमोरी इस फोन के अलग – अलग वैरिएंट में देखने को मिलेगी।

Vivo V50 Lite कैमरा सेटअप

बैक कैमरा — इसमें 50MP + 8MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जो Ring-LED flash, panorama, HDR फीचर्स के साथ आता है। इससे 4k तक में फोटो और वीडियो क्लिक होती है।

  • 50 MP, f/1.8, (wide), 1/1.95″, 0.8µm, PDAF
  • 8 MP, f/2.2, 120˚ (ultrawide)

फ्रंट कैमरा — इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिससे 1080p@30fps तक में वीडियो रिकॉर्डिंग हो जाती है।

  • 32 MP, f/2.5, (wide)

Vivo V50 Lite बैटरी और चार्जिंग 

इस फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 6500mAh बैटरी का इस्तेमाल किया गया है और इसे चार्ज करने के लिए 90w की वायर्ड चार्जिंग सुविधा दी गई है जिससे आप इस बैटरी को 23 मिनट में 50% और 52 मिनट में 100% चार्ज कर पाएंगे। इसमें 6w की रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सुविधा भी दी गई है।

Vivo V50 Lite परफॉर्मेंस और कनेक्टिविटी 

यह फोन एंड्रॉयड v15 (Funtouch 15) पर कार्य करता है और इसमें Mediatek Dimensity 6300 (6 nm) प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। जिससे यूजर को अच्छी खासी परफॉर्मेंस मिलती है। यह एक 5G फोन है जिसमें यूजर को 5G की हाइ स्पीड इंटरनेट सेवा का आनंद मिलता है। इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई, हॉटस्पॉट, जीपीएस, NFC जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी दी गई हैं।

  • CPU — Octa-core (2×2.4 GHz Cortex-A76 & 6×2.0 GHz Cortex-A55)
  • GPU — Mali-G57 MC2

Vivo V50 Lite कीमत और उपलब्धता 

यह फोन 25 मार्च 2025 को लॉन्च हुआ है लेकिन अभी तक इसकी कीमत सामने निकलकर नहीं आई है। ऊपर दी गई सारी जानकारी कई सारे लीक्स और इंटरनेट स्रोतों से ली गई है।

 

Also Read : Infinix GT 30 Pro : आ गया है 108MP कैमरे वाला यह धाकड़ 5G फोन, जानें सभी फीचर्स!

Leave a Comment