Vivo V50e 5G : लॉन्च होते ही मच गया हड़कंप जानें क्या है इसकी कीमत

Vivo V50e 5G : वीवो ने एक बहुत ही बेहतरीन 5G फोन लॉन्च किया है। वीवो ने पहले भी V50 सिरीज के कई फोन लॉन्च किए लेकिन अब Vivo V50e फोन लॉन्च हुआ है। आइए इस फोन के स्पेसिफिकेशंस और इसकी कीमत को देखते हैं —

Vivo V50e 5G स्पेसिफिकेशंस 

डिस्पले :

Vivo V50e 5G फोन में 6.7 इंच की एमोलेड डिस्पले दी गई है। जिसमें 1B+ कलर्स, HDR10+ और 1800 nits तक की पीक ब्राइटनेस है। डिस्पले का रेजुलेशन 1080 x 2392 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz है और इस डिस्पले की सुरक्षा के लिए डायमंड शील्ड ग्लास का उपयोग किया गया है।

डिजाइन :

फोन की डिजाइन काफी स्टाइलिश और प्रीमियम लुक वाली है। इसकी हाइट 163.3mm, विड्थ 76.7mm और थिकनेस 7.4 or 7.6mm है। फोन में Sapphire Blue, Pearl White कलर ऑप्शन मिल जाएंगे और इसमें डिस्पले के अंदर फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन में IP64 की रेटिंग दी गई है।

कैमरा सेटअप :

फोन में 50MP+8MP का डुअल बैक कैमरा दिया गया है, जो HDR, पैरानॉमा जैसे फीचर्स के साथ आता है और साथ ही में एक रिंग LED फ्लैश लाइट दी गई है। फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है जो सेल्फी के लिए परफेक्ट है। इन कैमरों से 4k , 1080p में वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

बैटरी और चार्जिंग :

फोन में 5600mAh की बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 90w की वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दी गई है। एक बार चार्ज होने पर आप इसे एक दिन तक आसानी से चला सकेंगे।

परफॉर्मेंस और कनेक्टिविटी :

Vivo V50e 5G फोन एंड्रॉयड v15, (Funtouch 15) पर काम करता है और इसमें Mediatek Dimensity 7300 (4 nm) प्रोसेसर का उपयोग हुआ है। इससे यूजर को बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलती है। फोन में 8GB की रैम और 128/256GB की स्टोरेज दी गई है और इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ, gps जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी दी गई हैं।

कीमत और उपलब्धता :

Vivo V50e 5G फोन भारतीय बाजार में पूरी तरह से लॉन्च होने के लिए तैयार है। फ्लिपकार्ट और amazon पर 8GB/128GB वाले फोन की कीमत ₹28,999 है और 8GB/256GB वाले फोन की कीमत ₹30,999 है। आप इसे अभी से प्री ऑर्डर कर सकते हैं। लगभग 1 हफ्ते के अंदर यह फोन पूरी तरह से लॉन्च हो जाएगा। लॉन्च होने के बाद यह आपको ऑफलाइन स्टोरों पर भी देखने को मिल जाएगा। कुछ बैंकों के कार्ड लगाने पर ऑनलाइन स्टोरों में इस फोन की कीमत में डिस्काउंट भी मिल जाता है और EMI ऑप्शन भी उपलब्ध है।

Vivo V50e 5G फोन की अनबॉक्सिंग और रिव्यू के लिए यूट्यूब पर क्लिक करें।

Also Read : Poco F7 Ultra : 50+32+50 MP ट्रिपल कैमरा, स्नैपड्रेगन प्रोसेसर के साथ धूम मचाने आ रहा है यह फोन, जानें कितनी है कीमत

Leave a Comment