Vivo X Fold 5 : आ गया वीवो का फोल्डेबल फोन, जानें क्या है इसकी कीमत

Vivo X Fold 5 : वीवो की तरफ से मोबाइल मार्केट में धूम मचाने एक और नया 5G फोन आने वाला है, जिसकी डिजाइन काफी अलग है, क्योंकि यह एक 5G फोल्डेबल फोन रहने वाला है। यदि आप कोई फोल्डेबल फोन खरीदना चाहते हैं, तो एक बार वीवो के इस नए 5G फोन को जरूर देखें —

Vivo X Fold 5 डिस्पले और डिजाइन 

यह एक फोल्डेबल फोन है। जब यह फोल्ड होता है तो इसकी थिकनेस 9.2mm और जब यह अनफोल्ड होता है तो इसकी थिकनेस 4.3mm है। इसका वजन मात्र 217 ग्राम है। इसमें साइड में फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है और फोन के तीन शानदार कलर ऑप्शन Titanium, Green और White देखने को मिल जाएंगे। धूल और पानी से बचाव के लिए इसमें IP58/59 की रेटिंग दी गई है।

फोल्डेबल डिस्पले — फोन में 8.03 इंच की फोल्डेबल LTPO एमोलेड डिस्पले दी गई है जिसका रेजुलेशन 2200 x 2480 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 nits तक है और यह HDR 10 प्लस, डॉल्बी विजन सपोर्ट करती है।

कवर डिस्पले — इसकी कवर डिस्पले 6.53 इंच की LTPO एमोलेड डिस्पले है जिसकी पीक ब्राइटनेस 5500 nits तक है और यह भी HDR 10 प्लस, डॉल्बी विजन सपोर्ट करती है।

Vivo X Fold 5 मेमोरी और परफॉर्मेंस 

इस फोन में चार मेमोरी कॉम्बिनेशन 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM, 512GB 16GB RAM, 1TB 16GB RAM दिए गए हैं जो इस फोन के अलग-अलग वेरिएंट में देखने को मिल जाएगी। यह फोन OriginOS 5 पर काम करता है जो एंड्रॉयड वर्जन 15 पर बेस्ड है। इसमें Qualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3 (4 nm) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिससे यूजर इसमें अच्छी fps में गेमिंग कर सकते हैं और आसानी से मल्टी टास्किंग भी कार्य कर सकते हैं।

Vivo X Fold 5 बैटरी और चार्जिंग 

फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसे चार्ज करने के लिए कंपनी ने इसमें 80 वाट की वायर चार्जिंग सुविधा और 50 वाट की वायरलेस चार्जिंग सुविधा दी है। इसमें 5w रिवर्स वायरलैस चार्जिंग सुविधा भी उपलब्ध है।

Vivo X Fold 5 कैमरा सेटअप 

बैक कैमरा — पीछे की तरफ 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जो Color spectrum sensor, Laser AF, Zeiss optics, Zeiss T* lens coating, Dual-LED flash, panorama फीचर्स के साथ आता है। इससे यूजर 8k तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और DSLR जैसी फोटो खींच सकते हैं।

फ्रंट कैमरा — फ्रंट में 20MP का सिंगल कैमरा दिया गया है और इसमें कवर कैमरा भी 20MP का दिया गया है। इस कैमरा से यूजर 1080p तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।

Vivo X Fold 5 नेटवर्क और कनेक्टिविटी 

यह एक 5G फोन रहने वाला है जिसमें यूजर 5G की हाई स्पीड इंटरनेट सेवा का आनंद उठा सकता है इसमें 4G, 3G, 2G नेटवर्क भी सपोर्ट होते हैं। इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई, NFC, इन्फ्रारेड पोर्ट जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी हैं। इसमें डुअल नैनो सिम कार्ड डालने का ऑप्शन दिया गया है।

Vivo X Fold 5 कीमत और उपलब्धता 

इस फोन की बिक्री 2 जुलाई के बाद वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट और ईकॉमर्स वेबसाइट (एमेजॉन, फ्लिपकार्ट) पर देखने को मिल जाएगी। इस फोन की कीमत वैरिएंट के हिसाब से अलग अलग है —

  • 256GB 12GB RAM, कीमत लगभग ₹83,000
  • 512GB 12GB RAM, कीमत लगभग ₹96,000
  • 512GB 16GB RAM, कीमत लगभग ₹1,02,000
  • 1TB 16GB RAM, कीमत लगभग ₹1,14,000

Also Read : Motorola Moto G96 5G : जानें किस प्राइस सेगमेंट में लॉन्च होगा यह 5G फोन

Leave a Comment