Vivo X Fold3 Pro : फोल्डेबल फोन, dslr जैसे कैमरा, स्नैपड्रेगन का प्रोसेसर जानें प्राइस और फीचर्स!

Vivo X Fold3 Pro : आ गया है वीवो का फोल्डेबल वाला फोन , यदि आप भी एक अलग ही लुक और डिजाइन वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो एक बार इस फोन को जरूर देखें क्योंकि यह फोन आपको फोन और टैबलेट दोनों की फील कराता है जब चाहें आप इसे मोबाइल की तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं और जब चाहें टैबलेट की तरह से। इसे आसानी से जेब में भी कैरी कर सकते हैं। इसमें आपको बहुत ही अच्छे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे —

In the Box :

Vivo के इस फोन के साथ आपको बॉक्स में Handset, Type C Cable, USB Power Adapter, Sim Ejector, Protective Case, Protective Film (Applied), Documentation दिया जाएगा।

Specifications :

Display :

इस फोन में आपको 8.03 इंच (20.38 cm) की Amoled शानदार डिस्पले मिल जाएगी जिसका रेजुलेशन 2748 × 1172 पिक्सल दिया गया है और रिफ्रेश रेट 120Hz मिल जाएगा।

Camera :

Vivo X Fold3 Pro camera

Back camera — इसमें आपको पीछे की तरफ ट्रिपल पावरफुल कैमरा सेटअप दिया जाएगा —

1. 50MP Main Camera (f/1.68 Aperture, OIS, VCS)

2. 50MP Wide Angle Camera (f/2.0 Aperture, Auto Focus)

3. 64MP Telephoto Camera (f/2.57 Aperture, OIS, 3X Optical Zoom)

Front camera — इस फोन में आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का पॉवरफुल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।

इन कैमरों से आप फुल HD में फोटो और 8k@30fps, 4k @30fps में वीडियो रिकॉर्डिंग कर पायेंगे। साथ ही में एक रियर फ्लैश भी दिया जाएगा। जिससे आप नाइट में भी शानदार फोटो और वीडियो शूट कर पायेंगे।

RAM & Storage :

Vivo के इस फोन में आपको 16GB की रैम और 512GB की बड़ी स्टोरेज दी गई है। जिससे आप इस फोन में ज्यादा लोड रख पाएंगे।

Battery & Charging Time :

Vivo X Fold3 Pro battery

इस फोन में 5700mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गई है। जिसे आप 100w के वायर्ड चार्जिंग से लगभग 30 मिनट में 100% चार्ज कर सकेंगे। इसमें 50w की वायरलैस सुविधा भी दी गई है।

Network & Connectivity :

यह फोन 5G, 4G, 3G, 2G नेटवर्क सपोर्ट करता है और इसमें ब्लूटूथ v5.4, wifi , GPS, OTG , NFC जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी दी गई हैं।

Colors :

इस फोन के आपको तीन आकर्षक रंग देखने को मिल जाएंगे — Celestial Black, White, Lunar White

Finger print — इस फोन में आपको स्क्रीन के अंदर डुअल स्क्रीन फिंगर प्रिंट सुविधा देखने को मिलेगी।

Weight — इस फोन का वजन 236gm है।

Processor :

यह फोन Funtouch OS 14 सिस्टम पर काम करता है जो एंड्रॉयड 14 पर आधारित है। इसमें Snapdragon 8 gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और octa core का प्रोसेसर कोर दिया गया है।

Price in India :

यह फोन Vivo X Fold3 Pro आपको इंडिया के अंदर ₹1,59,999 में तक मिल जाएगा जिसे आप फ्लिपकार्ट पर चेक कर सकते हैं।

Also Read : Realme P3 Pro: 50MP dslr कैमरा, स्नेपड्रेगन का प्रोसेसर जानें और भी फीचर्स!

Vivo X Fold3 Pro के फीचर्स को डिटेल्स में जानने के लिए youtube पर क्लिक करें।

Leave a Comment