Vivo X300 5G : वीवो की X सीरीज के नए फोन भारतीय मार्केट में लांच होने जा रहे हैं। आज हम Vivo X300 5G फोन के बारे में बात करने जा रहे हैं। इसमें 200 मेगापिक्सल का तगड़ा कैमरा, 16GB की बड़ी रैम और 6040mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। यही नहीं इसमें और भी तगड़े – तगड़े फीचर्स दिए गए हैं आइए इन फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं —
Vivo X300 5G मेमोरी और परफॉर्मेंस
वीवो का यह फोन मेमोरी के हिसाब से पांच अलग-अलग वेरिएंट में देखने को मिलेगा जिसमें 12/256GB, 16/256GB, 12/512GB, 16/512GB, 16GB/1TB रैम और स्टोरेज होगी। यह फोन OriginOS 16 (एंड्रॉयड v16) पर काम करता है और इसमें Mediatek Dimensity 9500 (3 nm) प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इतनी तगड़ी मेमोरी और प्रोसेसर से यूजर्स को इसमें काफी बढ़िया परफॉर्मेंस देखने को मिल जाती है। यूजर इसमें आसानी से मल्टीटास्किंग कार्य और गेम वगैरा भी खेल सकता है।
Vivo X300 5G बैटरी और चार्जिंग
फोन को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 6040mAh की बैटरी दी है, जिसे चार्ज करने के लिए 90w वायर्ड चार्जिंग की सुविधा दी है। इसमें 40w की वायरलेस चार्जिंग सुविधा भी उपलब्ध है। एक बार बैटरी फुल चार्ज करने पर आप इसमें घंटों तक वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।
Vivo X300 5G कैमरा सेटअप
बैक कैमरा — फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए इसमें पीछे की तरफ 200MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो Laser AF, Zeiss optics, Zeiss T* lens coating, LED flash, panorama, HDR, 3D LUT import फीचर्स के साथ आता है। इस कैमरे सेटअप से यूजर 4K तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।
फ्रंट कैमरा — वीवो के इस फोन में सेल्फी के लिए 50MP का सिंगल कैमरा है जो HDR फीचर्स के साथ आता है। इससे 4k तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे।
Vivo X300 5G डिस्पले और डिजाइन
वीवो के इस फोन में 6.31 इंच की LTPO एमोलेड डिस्पले दी गई है, जो पंच होल डिस्पले है। यानी की फ्रंट कैमरा डिस्प्ले के बीच में देखने को मिलेगा। इसका रेजोल्यूशन 1216 x 2640 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 4500 nits दी गई है, जिससे धूप में भी अच्छी ब्राइटनेस देखने को मिलती है। इस फोन की IP रेटिंग IP68/69 और वजन 190 ग्राम दिया गया है। यह फोन पांच शानदार कलर ऑप्शन Black, Blue, Red, Purple, Pink में लॉन्च होगा। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जो डिस्प्ले के अंदर देखने को मिलेगा।
Vivo X300 5G नेटवर्क और कनेक्टिविटी
यह एक 5G फोन है, जो 4G, 3G, 2G नेटवर्क सपोर्ट करता है और इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी दी गई हैं। इसमें डुअल नैनो सिम कार्ड डालने का ऑप्शन दिया गया है और एक e-sim भी डाल के चला सकते हैं, लेकिन आप एक समय में दो ही सिम का उपयोग कर सकेंगे।
Vivo X300 5G कीमत और उपलब्धता
यह फोन इस समय काफी ज्यादा चर्चा में चल रहा है लेकिन अभी तक भारतीय मार्केट में लॉन्च नहीं हुआ है। लीक्स के मुताबिक इसकी कीमत लगभग ₹54,999 के आसपास देखने को मिलेगी। लांच होने के बाद आप इसकी ऑफीशियली कीमत ऑनलाइन स्टोर और वीवो की ऑफिशल वेबसाइट पर देख सकेंगे।
यह भी पढ़ें : OnePlus 15R 5G : 50MP के तीन कैमरे, 7300mAh बैटरी, धांसू लुक में लॉन्च हुआ यह फोन