Vivo X300 Pro 5G : 200MP कैमरा, 16GB रैम जानें कितने का है यह फोन!

Vivo X300 Pro 5G : vivo की तरफ से एक नई X-series लांच होने जा रही है जिसमें से आज हम वीवो X300 प्रो फोन के बारे में विस्तार से जानेंगे। कैमरा लवर वाले यूजर्स के लिए इसमें 200 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। साथ ही 16GB तक की बड़ी रैम दी गई है। इसमें और भी तगड़े – तगड़े फीचर्स दिए गए हैं जिनकी लिस्ट यहां नीचे दी गई है —

Vivo X300 Pro 5G मेमोरी और परफॉर्मेंस 

मेमोरी के हिसाब से यह फोन तीन अलग-अलग वेरिएंट में लांच होने वाला है। इसमें 12/256GB, 16/512GB और 16GB/1TB रैम और स्टोरेज दी गई है। यह 5G फोन एंड्रॉयड वर्जन 16 पर काम करता है और इसमें Mediatek Dimensity 9500 (3 nm) की चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इससे इसमें यूजर को काफी स्मूद परफॉर्मेंस देखने को मिलती है।

Vivo X300 Pro 5G बैटरी और चार्जिंग 

फोन में 6510mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जिसे चार्ज करने के लिए कंपनी ने इसमें 90w वायर्ड चार्जिंग की सुविधा दी है। इसमें 40w वायरलेस चार्जिंग सुविधा भी उपलब्ध है।

Vivo X300 Pro 5G कैमरा सेटअप 

बैक कैमरा — फोन में 50MP + 200MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह कैमरा Laser AF, color spectrum sensor, Zeiss optics, Zeiss T* lens coating, LED flash, panorama, HDR, 3D LUT import फीचर्स के साथ आता है और इससे 8K@30fps, 4K@30/60/120fps, 1080p@30/60/120/240fps, gyro-EIS, 4K@120fps 10-bit Log, Dolby Vision HDR तक में वीडियो रिकॉर्डिंग हो जाती है।

फ्रंट कैमरा — सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है जो HDR फीचर्स के साथ आता है और इससे 4K@30/60fps, 1080p@30/60fps तक में वीडियो रिकॉर्डिंग हो जाती है।

Vivo X300 Pro 5G डिस्पले और डिजाइन 

Vivo X300 Pro फोन में 6.78 इंच की LTPO एमोलेड डिस्पले दी गई है जिसमें 1B कलर्स और 4500 nits तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है। जिससे चित्रों में काफी क्लेरिटी दिखाई देती है और धूप में भी अच्छी ब्राइटनेस देखने को मिल जाती है। इसका रेजुलेशन 1260 x 2800 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है। फोन की IP रेटिंग IP68/69 है और वजन 226 ग्राम है। फोन चार शानदार कलर Black, Blue, White, Brown में लांच होने वाला है।

Vivo X300 Pro 5G नेटवर्क और सुरक्षा सिस्टम 

वीवो का यह फोन एक 5G फोन है, इसमें 4G/3G/2G नेटवर्क भी सपोर्ट होते हैं। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो डिस्प्ले के अंदर देखने को मिल जाएगा और साथ ही फेस लॉक और पैटर्न लॉक जैसी सुविधा भी उपलब्ध है।

Vivo X300 Pro 5G कीमत और उपलब्धता 

या फोन अभी भारतीय मार्केट में लॉन्च नहीं हुआ है। इसलिए इसकी कीमत के बारे में अभी कुछ कह पाना मुश्किल है, लेकिन कई सारे न्यूज स्रोत और लीक्स की मानें तो इसकी कीमत लगभग ₹74,999 से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें : Motorola Moto G06 Power : 7000mAh बैटरी, कीमत सिर्फ 7,499 रुपए

Leave a Comment