Vivo Y19 5G : वीवो एक बार फिर अपना एक नया 5G फोन Vivo Y19 5G लॉन्च करने वाला है। बहुत से लोग वीवो के दीवाने हैं। ऐसे में उनके लिए यह खुशखबरी है। इसमें 13MP कैमरा, 6GB जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आइए, इस फोन के सभी टॉप फीचर्स पर विस्तार से चर्चा करते हैं —
Vivo Y19 5G डिजाइन
Vivo के इस फोन की डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी है। इसकी थिकनेस 8.2mm और वजन 199 ग्राम है। इसके दो शानदार कलर Titanium Silver और Majestic Green हैं और इसकी IP रेटिंग IP64 है। फोन के साइड में फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Vivo Y19 5G डिस्पले
फोन में 6.74 इंच की IPS LCD डिस्पले दी गई है, जिसमें 570 nits तक की HBM और रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसका रेजुलेशन 720 x 1600 पिक्सल है और यह HD गेम्स सपोर्ट करती है।
Vivo Y19 5G रैम और स्टोरेज
फोन में काफी अच्छा मेमोरी कॉम्बिनेशन दिया गया है वो भी किफायती दामों में। इसमें 64GB 4GB RAM, 128GB 4GB RAM, 128GB 6GB RAM ऑप्शन हैं।
Vivo Y19 5G बैटरी और चार्जिंग
फोन को पॉवर देने के लिए 5500mAh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। जिसे चार्ज करने के लिए 15w की वायर्ड चार्जिंग सुविधा दी गई है।
Vivo Y19 5G कैमरा क्वालिटी
फोन में पीछे की तरफ 13MP का सिंगल कैमरा दिया गया है, जो LED फ्लैश और पैरानॉमा फीचर्स के साथ आता है। सेल्फी के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इन कैमरों से 1080p@30fps तक में वीडियो रिकॉर्डिंग हो जाती है।
Vivo Y19 5G परफॉर्मेंस और कनेक्टिविटी
यह फोन एंड्रॉयड v15 (Funtouch 15) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें Mediatek Dimensity 6300 (6 nm) प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जो यूजर को बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है। इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई, रेडियो, USB जैसी कनेक्टिविटी दी गई हैं।
Vivo Y19 5G कीमत और उपलब्धता
यह फोन भारतीय बाजार में 1 मई 2025 को लॉन्च हुआ है। इसकी शुरुआती कीमत लगभग ₹11,499 (4GB/64GB) से शुरू होती है, जिसे आप फ्लिपकार्ट और एमेजॉन पर देख सकते हैं। इसकी कीमत इसकी मेमोरी के हिसाब से बढ़ेगी। कुछ बैंकों के कार्ड लगाने से इसकी कीमत में डिस्काउंट भी मिल जाएगा।
Also Read : OnePlus Nord CE 5G : 64MP मेन कैमरा के साथ मिलेगा हाइ गेमिंग प्रोसेसर, जानें क्या है इसकी कीमत!