Vivo Y300 GT 5G : वीवो जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक और धमाकेदार फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसमें 7620mAh की बड़ी बैटरी, 12/16GB रैम, 50MP कैमरा जैसे अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। ऐसे यदि आप किसी नए फोन की तलाश में हैं, तो एक बार इस फोन सभी टॉप फीचर्स को विस्तार से देखें —
Vivo Y300 GT 5G डिजाइन
फोन की थिकनेस 8.1mm और वजन 212 ग्राम है। इसमें डुअल नैनो सिम कार्ड डालने का विकल्प दिया गया है। इस फोन के दो शानदार कलर ब्लैक और गोल्ड दिए गए हैं और इसकी IP रेटिंग IP65 है। इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है जो डिस्पले के अंदर दिया गया है।
Vivo Y300 GT 5G डिस्पले
फोन में 6.78 इंच की एमोलेड पंच होल डिस्पले दी गई है, जिसमें 1B कलर्स, 5500 nits तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इसका रेजुलेशन 1260 x 2800 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz है।
Vivo Y300 GT 5G रैम और स्टोरेज
फोन में 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM ऑप्शन दिए गए हैं जो फोन के अलग – अलग वैरिएंट के साथ देखने को मिलेंगी।
Vivo Y300 GT 5G बैटरी और चार्जिंग
फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 7620mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए 90w की चार्जिंग सुविधा दी गई है जिससे यह बैटरी मात्र 55 मिनट में 100% चार्ज हो जाती है।
Vivo Y300 GT 5G कैमरा सेटअप
बैक कैमरा : इसमें 50MP + 2MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जो Color spectrum sensor, LED flash, HDR, panorama फीचर्स के साथ आता है। इससे 4K, 1080p, gyro-EIS, OIS तक में वीडियो रिकॉर्डिंग हो जाती है।
- 50 MP, f/1.8, (wide), 1/1.95″, 0.8µm, PDAF, OIS
- 2 MP, f/2.4, (depth)
फ्रंट कैमरा : सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है जिससे 1080p@30fps, gyro-EIS तक में वीडियो रिकॉर्डिंग हो जाती है।
- 16 MP, f/2.5, (wide), 1/3.0″, 1.0µm
Vivo Y300 GT 5G परफॉर्मेंस और कनेक्टिविटी
यह फोन एंड्रॉयड v15 (OriginOS 5) पर काम करता है और इसमें Mediatek Dimensity 8400 (4 nm) का प्रोसेसर दिया गया है जो अच्छी परफॉर्मेंस देता है। इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई, हॉटस्पॉट, जीपीएस, NFC , इन्फ्रारेड पोर्ट जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी दी गई हैं।
Vivo Y300 GT 5G कीमत और उपलब्धता
यह फोन मई 2025 में लॉन्च हुआ है और इसकी कीमत फोन के अलग -अलग वैरिएंट के साथ अलग -अलग दी गई है। इसकी कीमत कुछ इस प्रकार से हो सकती है जो अभी तक पूरी तरह से कन्फर्म नहीं है —
- 8GB+256GB स्टोरेज, कीमत लगभग ₹22,565
- 12GB+256GB स्टोरेज, कीमत लगभग ₹24,940
- 12GB+512GB स्टोरेज, कीमत लगभग ₹28,510
लॉन्च होने के बाद आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोरों से खरीद सकेंगे। ऊपर दी गई यह जानकारी कई सारे लीक्स और इंटरनेट स्रोतों से ली गई है।
Also Read : OPPO Reno13 F 5G : स्नेपड्रेगन प्रोसेसर के साथ जल्द ही लॉन्च होगा यह 5G फोन, जानें सभी फीचर्स