Xiaomi 15Pro : Xiaomi की तरफ से एक बहुत ही तगड़ा फोन लॉन्च भारत में होने वाला है। लगातार इसके लीक्स सामने आ रहे हैं। फोन में 50MP कैमरा, स्नैपड्रेगन प्रोसेसर, 6100mAh की पॉवरफुल जैसे कई धाकड़ फीचर्स दिए गए हैं। आइए इसके टॉप फीचर्स और कीमत को जानते हैं —
स्पेसिफिकेशंस :
डिजाइन :
फोन की डाइमेंशन 161.3 x 75.3 x 8.7 mm हैं और इसका वजन 213 ग्राम है। फोन में डुअल नैनो सिम डालने का विकल्प है। फोन की IP रेटिंग IP68 है और Black, White, Silver, Green बेहतरीन कलर ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। इसमें डिस्पले के अंदर फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
डिस्पले :
Xiaomi 15Pro में 6.73 इंच की LTPO एमोलेड डिस्पले दी गई है जिसमें 68B कलर्स देखने को मिल जाएंगे। डिस्पले का रेजुलेशन 1440 x 3200 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz है और साथ ही में , Dolby Vision, HDR10+, 3200 nits (peak) जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। डिस्पले की सुरक्षा के लिए Shatterproof glass (2024 gen) का उपयोग किया गया है।
रैम और स्टोरेज :
इस फोन में काफी बड़े मेमोरी ऑप्शन दिए गए हैं। फोन में 12/256 GB, 16/512GB और 16GB/1TB मेमोरी ऑप्शन हैं। इससे इसमें हैवी डेटा संग्रहीत कर सकते हैं। इसमें अतिरिक्त कोई मेमोरी स्लॉट नहीं है जिससे आप इसकी स्टोरेज को नहीं बढ़ा पाएंगे।
कैमरा सेटअप :
Xiaomi 15Pro फोन में पीछे की तरफ 50MP+50MP+50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और फ्रंट में 32MP का कैमरा है। बैक कैमरा से 8k @24/30 fps और फ्रंट कैमरा से 4k @30/60fps में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे और बैक कैमरा के साथ में एक शानदार फ्लैश लाइट भी है।
बैटरी और चार्जिंग :
फोन में 6100mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गई है, जिसका बैकअप काफी अच्छा है। इसे चार्ज करने के लिए 90w की वायर्ड चार्जिंग सुविधा दी गई है और साथ ही में 50w की वायरलेस चार्जिंग, 10w की रिवर्स वायरलैस चार्जिंग सुविधा भी उपलब्ध है।
परफॉर्मेंस और कनेक्टिविटी :
Xiaomi 15Pro फोन एंड्रॉयड v15 (HyperOS 2) पर काम करता है और इसमें Qualcomm SM8750-AB Snapdragon 8 Elite (3 nm) का प्रोसेसर है। जिससे यूजर को बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलती है। यह एक 5G फोन है और फोन में वाईफाई, ब्लूटूथ, gps, NFC जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी दी गई हैं।
कीमत और उपलब्धता :
Xiaomi 15Pro अभी तक भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन इसके लीक्स लगातार सामने आ रहे हैं। लीक्स के मुताबिक इसकी कीमत लगभग ₹79,990 के आस – पास होगी और यह अप्रैल 2025 में लॉन्च हो सकता है।
Xiaomi 15Pro फोन की अनबॉक्सिंग और रिव्यू के लिए यूट्यूब पर क्लिक करें।
Also Read : IQOO Z9 Turbo : गेमिंग यूजर्स के लिए लॉन्च होने वाला है धांसू फोन, जानें टॉप फीचर्स और कीमत