Xiaomi 17 Pro Max : डुअल डिस्पले के साथ लांच हुआ नए अंदाज में

Xiaomi 17 Pro Max : भारत में पहला ऐसा फोन लांच होने जा रहा है जिसमें आपको इस तरह की डिजाइन देखने को मिलेगी। इसमें आगे और पीछे दोनों जगह आपको डिस्प्ले देखने को मिलेगी। इसकी डिजाइन और लुक काफी ज्यादा यूनिक है। लांग लाइफ बैटरी वाले यूजर्स के लिए इसमें 7500mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही 12GB से 16GB तक की रैम देखने को मिल जाएगी। Xiaomi 17 Pro Max एक गेमिंग फोन भी रहने वाला है। इसमें स्नैप ड्रैगन का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। आइए इस फोन के सभी टॉप स्पेसिफिकेशंस को विस्तार से जानते हैं —

Xiaomi 17 Pro Max मेमोरी और परफॉर्मेंस 

मेमोरी के हिसाब से यह फोन तीन वेरिएंट में लॉन्च होगा जिसमें 12/512GB, 16/512GB, 16GB/1TB रैम और स्टोरेज देखने को मिलेगी। यह फोन एंड्रॉयड वर्जन 16 पर कार्य करता है और इसमें स्नैपड्रेगन का Qualcomm SM8850-AC Snapdragon 8 Elite Gen 5 (3 nm) पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है जिससे इसमें काफी तगड़ी परफॉर्मेंस देखने को मिलती है। इसमें आप अच्छी fps में गेमिंग कर सकेंगे। साथ ही मल्टीटास्किंग कर भी बिना किसी परेशानी के कर सकेंगे।

Xiaomi 17 Pro Max बैटरी और चार्जिंग 

फोन में कंपनी की तरफ से 7500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर आप दो से तीन दिन तक यूज कर सकेंगे। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 100 वाट वायर्ड चार्जिंग सुविधा दी गई है और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग की सुविधा, 22.5 वाट की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सुविधा भी उपलब्ध है।

Xiaomi 17 Pro Max कैमरा सेटअप 

बैक कैमरा — बैक साइड में 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। यह कैमरा सेटअप Laser AF, color spectrum sensor, Leica lens, Dual-LED dual-tone flash, HDR, panorama फीचर्स के साथ आता है और इससे आप 8K@30fps (HDR), 4K@30/60/120fps (HDR10+, 10-bit Dolby Vision HDR, 10-bit LOG), 1080p@30/60/120/240/960fps, 720p@1920fps, gyro-EIS तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

फ्रंट कैमरा — आगे की तरफ 50MP का सिंगल कैमरा दिया गया है जो HDR, panorama फीचर्स के साथ आता है और इससे 4K@30/60fps, 1080p@30/60fps, HDR10+, gyro-EIS तक में वीडियो रिकॉर्डिंग हो जाती है।

Xiaomi 17 Pro Max डिस्पले और डिजाइन

मुख्य डिस्पले — फोन में 6.9 इंच की LTPO एमोलेड डिस्पले दी गई है जिसमें 68B कलर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें 3500 nits तक की पीक ब्राइटनेस है। यह डिस्पले डॉल्बी विशन, HDR 10+, HDR vivid जैसे फीचर्स सपोर्ट करती है। इसका रेजुलेशन 1200 x 2608 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 Hz दिया गया है।

अन्य डिस्पले — पीछे की तरफ इसमें कैमरे के पास एक छोटी सी LTPO एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका साइज 2.9 इंच है। इसका रेजुलेशन 596 x 976 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 3500 nits तक है और यह भी डॉल्बी विशन, HDR 10+, HDR vivid जैसे फीचर्स सपोर्ट करती है।

फोन की डिजाइन काफी ज्यादा प्रीमियम है जो लोगों को काफी पसंद आ रही है। इसमें IP68 की रेटिंग दी गई है और यह फोन कर शानदार कलर Black, White, Purple, Green में लॉन्च हुआ है।

Xiaomi 17 Pro Max नेटवर्क, कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी 

यह एक 5G फोन है जो 4G, 3G, 2G नेटवर्क भी सपोर्ट करता है। इसमें ब्लूटूथ वाई-फाई, जीपीएस जैसी कनेक्टिविटी दी गई है। सुरक्षा के लिए इसमें डिस्प्ले के अंदर फिंगरप्रिंट लॉक सेंसर, फेस लॉक और पैटर्न लॉक जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

Xiaomi 17 Pro Max कीमत और उपलब्धता 

यह फोन अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इसकी शुरुआती कीमत 74,999 रुपए से शुरू होगी और टॉप वेरिएंट की कीमत 87,999 रुपए तक जा सकती है। लांच होने के बाद इस फोन की कीमत में थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें : iQOO 15 : RGB लाइट के साथ मिलेगा कलर चेंज करने वाला मिलेगा रियर पैनल

Leave a Comment