Yuzvendra Chahal : IPL 2025 खेलने के बाद सीधे ही जा रहे हैं विदेशी टीम के लिए क्रिकेट खेलने!

Yuzvendra Chahal :

Yuzvendra Chahal : युजवेंद्र चहल एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं। इन्हें लोग प्यार से “Yuzi” भी कहते हैं। क्रिकेट टीम में ये एक लेग स्पिनर बॉलर हैं। क्रिकेट कैरियर में इनका काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। IPL 2025 खेलने के बाद युजवेंद्र चहल एक विदेशी टीम के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। लम्बे समय तक टीम इंडिया से बाहर रहने के बाद इन्होंने विदेशी टीम के लिए IPL के बाद एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।

भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने लम्बे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। इन्होंने साल 2023 में इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। हालांकि, 2024 में ये T20 वर्ड कप की विजेता टीम के हिस्सा थे लेकिन यहां भी इन्होंने मैच नहीं खेला था ये सिर्फ बेंच पर ही बैठे रहे थे।

किस विदेशी टीम के लिए खेलेंगे युजवेंद्र चहल :

युजवेंद्र चहल IPL 2025 खेलने के बाद सीधे ही इंग्लैंड का दौरा करेंगे। ये इंग्लैंड में नॉर्थम्पटनशायर की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। इस खबर की पुष्टि नॉर्थम्पटनशायर ने ही की है। जहां Yuzi “काउंटी चैंपियनशिप और वन-डे कप” में हिस्सा लेंगे। आपको बता दें कि पहले भी युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेला है। इन्होंने साल 2023 में नॉर्थम्पटनशर को चार मैचों में डिवीजन टू में चौथे स्थान पर पहुंचाया था। टूर्नामेंट में चार मैचों में इन्होंने 21.10 की औसत से 19 विकेट लिए थे। इस बार भी नॉर्थम्पटनशायर की टीम को इन से उम्मीद है कि एक बार फिर ये उनके लिए अहम साबित होंगे।

दोबारा टीम से जुड़ने के बाद खुश हैं और युजवेंद्र चहल :

युजवेंद्र चहल नॉर्थम्पटनशायर की टीम के साथ फिर से जुड़ने के बाद काफी खुश हैं और इन्होंने अपनी खुशी कुछ इस प्रकार जताई है, उन्होंने कहा है कि “पिछले सीजन में मैंने यहां अपने पूरे समय का भरपूर आनंद लिया था। इसलिए वापस आकर मैं यहां बहुत खुश होऊंगा। वहां के ड्रेसिंग रूम में कुछ बेहतरीन लोग हैं और मैं फिर से उनका हिस्सा बनने के लिए काफी प्रसन्न हूं।” दूसरी ओर नॉर्थम्पटनशर में नियुक्त हेड कोच डैरेन लेहमैन ने भी कहा, ‘मैं वास्तव में बहुत ही प्रसन्न हूं कि संसार के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनरों में से एक इस बार फिर से नॉर्थम्पटनशर में लौट रहा है।’

युजवेंद्र चहल का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर :

युजवेंद्र चहल ने अब तक बहुत सारे इंटरनेशनल क्रिकेट खेले हैं। वे भारत के लिए अबतक 72 वनडे और 80 टी20 क्रिकेट मुकाबले खेले हैं। जहां इनका प्रदर्शन काफी उमदा रहा है और क्रिकेट टीम को इनसे विपक्षी टीम के विकेट चटकाने में काफी उम्मीद भी रहती है।

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पूरी बायोग्राफी जानने के लिए क्लिक करें।

Also Read : India’s got Latent: कौन हैं रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा और समय रैना क्यों मचा इस शो पर बवाल जानिए पूरी सच्चाई!

Leave a Comment