IQOO Z9 Lite 5G : कम कीमत में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और बहुत कुछ!

IQOO Z9 Lite 5G : हम लेकर आए हैं आपके लिए एक बहुत ही जबरदस्त 5G फोन जिसमें आपको मिलेंगे दमदार फीचर्स वो भी कम कीमत में। इसमें आपको 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और बहुत से तगड़े फीचर्स मिल जाएंगे। तो जो लोग सस्ते दामों में एक 5G फोन खरीदना चाहते हैं तो एक बार इस फोन के प्राइस और फीचर्स पर गौर जरूर करें। इसके फीचर्स की लिस्ट यहां नीचे विस्तार से दी गई है —

Specifications :

Display and Design :

IQOO के इस फोन में 6.56 इंच (16.66 cm) की IPS LCD डिस्पले दी गई है जिसका रेजुलेशन 1612 × 720 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है। इसकी डिजाइन काफी प्रीमियम और स्टाइलिश लुक वाली देखने को मिलेगी। जो यूजर्स को काफी पसंद आ रही है।

Camera :

Back camera — फोन में पीछे 50MP + 2MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और साथ में एक फ्लैश लाइट भी दी गई है।

  • 50 MP, f/1.8, (wide), PDAF
  • 2 MP, f/2.4, (depth)

Front camera — सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।

इन कैमरों से आप 1080p @30fps में वीडियो रिकॉर्डिंग कर पायेंगे।

RAM & Storage :

इस फोन में काफी कम कीमत में भी आपको बड़ी रैम और स्टोरेज दी गई है। प्राइस के अनुसार इसकी रैम और स्टोरेज में अंतर देखने को मिलेगा। इसमें 4/128 GB और 6/128 GB रैम और स्टोरेज दी गई है। जो इस कीमत में बहुत ही अच्छा है।

Battery & Charging Time :

इस फोन में 5000mAh की पॉवरफुल लीथियम आयन बैटरी दी गई है जिसे आप 15w की वायर्ड चार्जिंग के साथ चार्ज कर सकेंगे।

Network & Connectivity :

यह एक 5G है जो 5G, 4G, 3G, 2G नेटवर्क सपोर्ट करता है और इसमें ब्लूटूथ v5.4, wifi, USB, GPS, जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी दी गई हैं।

Colors & Weight :

यह फोन आपको दो अलग – अलग आकर्षक रंगों में देखने को मिल जाएगा — Mocha brown, Aqua flow और इस फोन का वजन मात्र 185gm है।

Processor :

iQOO Z9 Lite 5G फोन Android v14 पर काम करता है और इसमें Mediatek Dimensity 6300 के प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसमें octa core का cpu देखने को मिल जाएगा।

Price in India :

रैम और स्टोरेज के हिसाब से यह फोन दो अलग – अलग कीमतों में देखने को मिलेगा। इसकी कीमत कुछ इस प्रकार है —

  • 4GB और 128GB, कीमत ₹10,941
  • 6GB और 128GB, कीमत ₹12,899

यह कीमत अलग -अलग शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर थोड़ी बहुत ऊपर नीचे हो सकती है। इस कीमत में इसे आप फ्लिपकार्ट पर देख सकते हैं।

IQOO Z9 Lite 5G के फीचर्स को डिटेल्स में जानने के लिए youtube पर क्लिक करें।

Also Read : Vivo T4x : Vivo का नया upcoming 5G फोन, जानें पूरी जानकारी और कीमत!

Leave a Comment