IQOO Z9 5G : 50MP कैमरा, 8GB रैम के साथ मिल रहे तगड़े फीचर्स जानें कितनी है कीमत!

IQOO Z9 5G : यदि आप एक नए और कम कीमत वाले मोबाइल की तलाश में हैं तो यह फोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसमें तगड़े – तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। इसकी डिजाइन और लुक काफी स्टाइलिश है जिससे यूजर्स को यह फोन पसंद आ रहा है। आइए इसके फीचर्स और कीमत पर नजर डालें —

Specifications :

Display & Design :

IQOO Z9 5G में 6.67 इंच (16.94 cm) की Amoled डिस्पले दी गई है, जिसका रेजुलेशन 1080 × 2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है। इसमें 1800 nits पीक ब्राइटनेस दी गई है। जिससे आपको ज्यादा विजुअल प्रदान होता है। यह फोन काफी पतला और स्टाइलिश है जो देखने में बेहद आकर्षक लगता है।

RAM & Storage :

इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज प्रदान की गई है। जिससे आप इसमें ज्यादा लोड रख सकेंगे और भारी ऐप आसानी से सम्भाल पाएंगे। इसके अलावा, SD कॉर्ड की मदद से आप इसकी स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं।

Camera :

Back camera — इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो बहुत ही पॉवरफुल है

  • 50 MP, f/1.8, 26mm (wide)
  • 2 MP, f/2.4, (depth)

Front camera — सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

ये कैमरा उच्च गुणवत्ता की फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए परफेक्ट कैमरा हैं। इनसे आप 4k @30fps तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे।

Battery & Charging Time :

इस फोन में 5000mAh की पॉवरफुल लीथियम आयन बैटरी मिल जाती है जिसे आप 44w की वायर्ड चार्जिंग के साथ बहुत ही कम समय में चार्ज कर सकेंगे। इसे आप 30 मिनट में 50% चार्ज कर सकेंगे।

Processor :

IQOO Z9 5G फोन Android v14 पर काम करता है और इसमें Mediatek Dimensity 7200 के प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जिससे आप इसमें हैवी काम कर पायेंगे। इसमें octa core का cpu लगाया गया है।

Colors & Weight :

यह फोन दो अलग – अलग रंगों में आता है — Brushed Green, Graphene Blue और इस फोन का वजन मात्र 188gm है।

Network & Connectivity :

यह फोन 5G नेटवर्क सपोर्ट करता है जिससे तेज इंटरनेट स्पीड मिलती है और इसमें ब्लूटूथ v5.3, wifi, USB, GPS, जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं। सुरक्षा के लिए इसमें अंडर डिस्पले फिंगर प्रिंट और फेस लॉक सुविधा भी दी गई है।

Price in India :

IQOO Z9 5G फोन (8GB / 256GB) की कीमत ₹19,199 दी गई है। इसे आप फ्लिपकार्ट और अन्य शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर चेक कर सकते हैं।

IQOO Z9 5G फोन के फीचर्स को डिटेल्स में जानने के लिए youtube पर क्लिक करें।

Also Read : Realme GT 6 : 50MP कैमरा, स्नैपड्रेगन का पॉवरफुल प्रोसेसर जानें कितनी है कीमत!

Leave a Comment