Realme 9 5G : Realme की तरफ से कम दामों में यह एक जबरदस्त 5g स्मार्टफोन है। इसकी डिजाइन और लुक यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है। इसमें आपको भर भरके तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 48MP पॉवरफुल कैमरा, 5000mAh की बड़ी बैटरी, 4/6GB रैम और बहुत से तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। आइए इनके फीचर्स और कीमत को देखते हैं —
Specifications :
Display & Design :
Realme के इस फोन में 6.5 इंच (16.51 सेमी) की शानदार फुल एचडी प्लस LCD (LTPS) डिस्पले दी गई है, जिसमें 16.7 मिलियन कलर्स देखने को मिल जाएंगे। इस डिस्प्ले का रेजुलेशन 2400 × 1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी डिजाइन बहुत ही प्रीमियम और स्टाइलिश लुक वाली है। इस फोन के आपको supersonic black, supersonic blue, stargaze white, meteor black कलर्स देखने को मिल जाएंगे और इस फोन का वजन मात्र 188gm रहने वाला है।
RAM & Storage :
फोन में आपको काफी बड़ी और तगड़ी मेमोरी मिल जाएगी। इसमें 4GB/64GB और 6GB/128GB मेमोरी ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। जिनकी कीमत अलग – अलग है। यदि अब भी आपको इसकी स्टोरेज कम लग रही है तो आप इसे 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं। बड़ी मेमोरी होने से आप इसमें ज्यादा लोड रख सकेंगे और मल्टीटास्किंग कार्य आसानी से कर सकेंगे।
Camera :
फोन में शानदार कैमरा क्वालिटी दी गई है। इसमें 48MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिससे आप उच्च गुणवत्ता की फोटो और वीडियो क्लिक करें पाएंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो कि इस मामले में काफी परफेक्ट है। इन कैमरों से आप फोटो और वीडियो को 10x तक डिजिटल जूम कर पायेंगे और 1080p @30fps तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे।
Battery & Charging Time :
फोन में 5000 mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गई है। जिसे आप 18w वायर्ड चार्जिंग के साथ बहुत जल्द चार्ज कर सकेंगे।
Processor & Connectivity :
Realme 9 5G फोन एंड्रॉयड v11 पर काम करता है और इसमें Mediatek Dimensity 810 तगड़े प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें octa core का cpu और Arm Mali – G57 MC2 का gpu लगाया गया है। यह फोन 5G है जिससे इसमें 5G का हाई स्पीड इंटरनेट का आनंद भी प्राप्त होगा। फोन में ब्लूटूथ v5.1, wifi, USB, GPS जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी मौजूद हैं।
Price in India :
Realme 9 5G फोन की कीमत आप ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर चेक कर सकते हैं। यहां मैं आपको फ्लिपकार्ट पर फोन की उपलब्धता को कीमत को बताऊंगा। इसमें 4GB/64GB वाला फोन ₹13,999 का और 6GB/128GB वाले फोन की कीमत ₹15,499 है। कुछ बैंकों के कार्ड लगाने पर आप इस पर इंस्टेंट डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकेंगे।
Realme 9 5G फोन की अनबॉक्सिंग और रिव्यू के लिए youtube पर क्लिक करें।
Also Read : Realme 9 Pro 5G : कैमरा लवर्स के लिए DSLR जैसा कैमरा वाला शानदार 5G फोन