5200mAh बैटरी के साथ मिलेगा Tecno का नया फोन, जानिए और क्या हैं इसके फीचर्स

Tecno Spark 40 Pro : टेक्नो की नई सीरीज का यह एक और नया फोन है। इस फोन का बजट काफी कम रहने वाला है। ऐसे में जो लोग एक नया फोन लेने की सोच रहे हैं और उनका बजट काफी कम है, तो एक बार इस फोन की फीचर्स को जरूर देखें —

Tecno Spark 40 Pro डिस्पले और डिजाइन 

फोन में 6.78 इंच की एमोलेड डिस्पले दी गई है जिसमें 1 बिलियन कलर्स हैं। इस डिस्प्ले का रेजुलेशन 1220 x 2712 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसी डिस्प्ले के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन चार आकर्षक कलर Ink Black, Moon Titanium, Lake Blue, Bamboo में लॉन्च होने वाला है। आप अपनी इच्छा अनुसार इनमें से किसी भी कलर का फोन ले सकते हैं। फोन में IP64 की रेटिंग दी गई है।

Tecno Spark 40 Pro मेमोरी और परफॉर्मेंस 

फोन में 8GB की बड़ी रैम और दो स्टोरेज ऑप्शन 128GB/256GB दिए गए हैं। यानी कि यह फोन दो वेरिएंट में लंच होगा। फोन की स्टोरेज को और बढ़ाने के लिए इसमें एक sd कार्ड का ऑप्शन भी दिया गया है। यह फोन HIOS 15.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जो एंड्रॉयड v15 पर बेस्ड है। इसमें Mediatek Helio G100 (6 nm) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

Tecno Spark 40 Pro बैटरी और चार्जिंग 

कंपनी ने इस फोन में 5200mAh बैटरी का इस्तेमाल है, जिसे चार्ज करने के लिए 45w की चार्जिंग सुविधा दी गई है। यह बैटरी एक अच्छा बैटरी बैकअप ऑप्शन है।

Tecno Spark 40 Pro कैमरा सेटअप 

पीछे की तरफ इसमें 50 मेगापिक्सल और फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह दोनों ही कैमरा ड्यूल एलइडी फ्लैश फीचर्स के साथ आते हैं। यूजर इन कैमरों से 1440p@30fps, 1080p@30fps तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।

Tecno Spark 40 Pro नेटवर्क और कनेक्टिविटी 

यह एक 4G फोन है। इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई, इन्फ्रारेड पोर्ट जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी दी गई हैं। इसमें डुअल नैनो सिम कार्ड डालने का ऑप्शन भी दिया गया है। जिससे यूजर एक ही समय में अधिकतम दो 4G सिम कार्ड का इस फोन में इस्तेमाल कर सकता है।

Tecno Spark 40 Pro कीमत और उपलब्धता 

यह फोन जल्द ही आपको मोबाइल मार्केट में देखने को मिलेगा। इसकी कीमत लगभग ₹10,000 के आस – पास देखने को मिलेगी। लॉन्च होने के बाद इसकी सही कीमत का पता चलेगा।

डिस्क्लेमर : ऊपर दी गई जानकारी कई सारे न्यूज़ स्रोत और ऑफिशल वेबसाइट से ली गई है। कृपया फोन के लांच होने तक इंतजार करें और फोन खरीदते समय ट्रस्टेड साइटों का ही उपयोग करें।

Also Read : Tecno Spark 40 : नई सीरीज में लॉन्च होने वाला नया फोन, जानें क्या हैं फीचर्स?

Leave a Comment