Vivo T4x : Vivo के फोन के काफी लोग दीवाने हैं। ऐसे में vivo ने एक नए फोन का आगाज किया है जोकि जल्द ही आपको मार्केट में देखने को मिल जाएगा। इस फोन में काफी भर भरके फीचर्स दिए गए हैं। अभी तक vivo ने इसके लॉन्च की कोई ऑफिशियल तारीख नहीं बताई है लेकिन लीक्स और अफवाहों के मुताबिक Vivo T4x आपको मार्च में देखने को मिल सकता है और इसकी कीमत भी अभी तक रिवील नहीं हुई है लेकिन मैं आपको बता दूं कि यह फोन लगभग ₹15,000 के आस पास देखने को मिल सकता है।
Specifications :
Display :
Vivo T4x में 6.78 इंच की LCD मिल सकती है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, रेजुलेशन 1080 × 2408 पिक्सल होगा और पीक ब्राइटनेस 1000nits मिलेगी।
RAM & Storage :
यह फोन 6/128GB में देखने को मिलेगा जिसकी स्टोरेज को आप 1TB तक बढ़ा सकते हैं।
Camera :
Vivo T4x में 50MP + 2MP का डुअल बैक कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है और सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। साथ ही में एक रिंग LED फ्लैश लाइट भी दी गई है जो कलर टेंपरेचर के हिसाब से अलग – अलग रंगों में जलती है।
Battery :
इस फोन में लीक्स के मुताबिक 6500mAh की बड़ी बैटरी होगी जिसे आप 44w वायर्ड चार्जिंग के साथ चार्ज कर सकेंगे।
Processor :
यह एक 5G फोन है जिसमें 5G, 4G, 3G, 2G नेटवर्क चलेंगे। यह फोन Funtouch OS 15 पर अपग्रेड है जो Android v15 पर काम करता है। इसमें Mediatek Dimensity 7300 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और octa core का cpu मिल जाएगा।
Design & Colors :
इसकी डिजाइन काफी प्रीमियम और यह फोन स्टाइलिश लुक वाला है। इसमें साइड फिंगर प्रिंट देखने को मिलेगी। यह फोन दो आकर्षक रंगों में देखने को मिलेगा — Brown and white
Price in India :
इस फोन की अभी तक कोई ऑफिशियल न्यूज नहीं आई है कि यह फोन कितने रुपए का होगा लेकिन यह आपको ₹15000 के आस पास देखने को मिलेगा।
Launch Date :
कई सारे लीक्स और न्यूज की वजह से यह फोन मार्च में लॉन्च हो सकता है लेकिन अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल तारीख नहीं आई है।
इस फोन के बारे में अच्छे से जानने के लिए हमें याद करते रहिए हम आपको इस फोन से जुड़ी जानकारी को अप टू डेट आप तक पहुंचाएंगे।
यदि आप इस फोन की जानकारी यूट्यूब पर देखना चाहते हैं तो youtube पर क्लिक करें।
Also Read : Oppo A3 5G : कम कीमत में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स जल्दी करें ऑर्डर!