Vivo V40 Lite 5G : वीवो की तरफ से एक बहुत ही धमाकेदार फोन लॉन्च होने जा रहा है, जिसके फीचर्स काफी तगड़े हैं। इसमें स्नैपड्रेगन का हाइ गेमिंग प्रोसेसर, 8GB/12GB रैम , 80w की चार्जिंग जैसे कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। आइए इस फोन के टॉप फीचर्स पर विस्तार से चर्चा करते हैं —
Vivo V40 Lite 5G डिजाइन
फोन की डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी काफी आकर्षक है। इसकी थिकनेस लगभग 8mm और वजन 190 ग्राम के आस – पास है। इसमें डिस्पले के अंदर फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है और IP64 की रेटिंग दी गई है। फोन के दो शानदार कलर Titanium Silver और Carbon Black दिए गए हैं।
Vivo V40 Lite 5G डिस्पले
फोन में 6.67 इंच की एमोलेड डिस्पले दी गई है जिसमें 1B कलर्स, 1800 nits पीक ब्राइटनेस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसका रेजुलेशन 1080 x 2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 Hz है।
Vivo V40 Lite 5G रैम और स्टोरेज
इसमें काफी तगड़ा मेमोरी कॉम्बिनेशन दिया गया है। इसमें 256GB/8GB RAM, 256GB/12GB RAM, 512GB/12GB RAM ऑप्शन दिए गए हैं।
Vivo V40 Lite 5G कैमरा सेटअप
बैक कैमरा — इसके अंतर्गत 50MP + 8MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो HDR पैरानॉमा फीचर्स के साथ आता है। साथ ही में एक रिंग LED फ्लैश लाइट भी दी गई है। इससे 1080p@30fps तक में वीडियो रिकॉर्डिंग हो जाती है।
- 50 MP, f/1.8, (wide), 1/1.95″, 0.8µm, PDAF
- 8 MP, f/2.2, 120˚ (ultrawide)
फ्रंट कैमरा — सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है जिससे 1080p@30fps तक में वीडियो रिकॉर्डिंग हो जाती है।
- 32 MP, f/2.5, (wide)
Vivo V40 Lite 5G बैटरी और चार्जिंग
फोन को पॉवर देने के लिए 5000mAh की लिथियम आयन की बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 80w की चार्जिंग सुविधा दी गई है। इससे यह बैटरी मात्र 30 मिनट में 80% चार्ज हो जाती है।
Vivo V40 Lite 5G परफॉर्मेंस और कनेक्टिविटी
यह फोन एंड्रॉयड v14 (Funtouch 14) पर काम करता है और इसमें Qualcomm SM4450 Snapdragon 4 Gen 2 (4 nm) गेमिंग प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जो यूजर को बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है साथ ही यूजर इसमें अच्छी fps में गेमिंग भी कर सकेगा। इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई, NFC, USB जैसी कनेक्टिविटी दी गई हैं।
Vivo V40 Lite 5G कीमत और उपलब्धता
यह फोन अभी तक भारतीय बाजार में नहीं आया है लेकिन इसके लीक्स लगातार सामने आ रहे हैं जिससे ऊपर दी गई जानकारी प्राप्त हुई है। कई सारे लीक्स और इंटरनेट स्रोतों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसकी शुरुआती कीमत लगभग ₹28,000 के आस – पास आंकी गई है।
Also Read : Vivo Y19 5G : गरीबों के बजट में लॉन्च हुआ यह 5G फोन, जानें सभी टॉप स्पेसिफिकेशंस