Vivo Y300 Plus : मैं लेकर आया हूं आपके लिए vivo की Y सीरीज का एक और धमाकेदार फोन। इस फोन में तगड़े – तगड़े फीचर्स दिए गए हैं जिसके कारण लोग इस फोन को काफी पसंद कर रहे हैं और कीमत भी ज्यादा बड़ी नहीं है। इस फोन की डिजाइन और लुक काफी ज्यादा प्रीमियम और स्टाइलिश है। इस फोन के फीचर्स की डिटेल्स विस्तारपूर्वक यहां नीचे दी गई है —
Specifications :
Display :
Vivo के इस फोन में 6.78 इंच (17.22 cm) की 3D कर्व्ड शानदार Amoled डिस्पले दी गई है और इस डिस्प्ले का रेजुलेशन 2400 × 1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है। इस डिस्प्ले की लोकल पीक ब्राइटनेस 1300 nits है और यह डिस्पले HD गेम्स सपोर्ट करती है।
RAM & Storage :
इस फोन में काफी बड़ी रैम और तगड़ी स्टोरेज दी गई है। इस फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। इतनी बड़ी रैम और स्टोरेज होने से आप इसमें ज्यादा लोड रख सकेंगे और अगर अब भी आपको स्टोरेज कम लग रही है तो आप इस स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं।
Camera :
वीवो के इस फोन में आपको शानदार और पावरफुल कैमरा क्वालिटी देखने को मिलेगी।
Back camera — पीछे की तरफ इसमें 50MP + 2MP का शानदार डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।
- 50MP Main Camera (f/1.8 Aperture)
- 2MP Camera (f/2.4 Aperture)
Front camera — सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जिससे आप अच्छी सेल्फी ले सकते हैं।
- 32MP Camera (f/2.45 Aperture)
इन कैमरों से आप फुल HD में वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटो शूट कर सकेंगे। साथ ही में एक रियर फ्लैश लाइट भी दी गई है।
Battery & Charging Time :
इस फोन में 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गई है। इस बैटरी को आप 44w की वायर्ड चार्जिंग के साथ बहुत ही कम समय में फुल चार्ज कर सकेंगे।
Network & Connectivity :
यह फोन एक 5G फोन है जिसमें आप 5G इंटरनेट का आनंद उठा पाएंगे और यह 4G, 3G, 2G, नेटवर्क भी सपोर्ट करता है। बात करें कनेक्टिविटी की तो इसमें ब्लूटूथ, wifi, USB, GPS, जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी दी गई हैं।
Colors :
यह फोन आपको दो शानदार और आकर्षक रंगों में देखने को मिल जाएगा — Silk green, Silk black
Weight : इस फोन का वजन मात्र 183gm है।
Processor :
Vivo Y300 Plus फोन Funtouch OS 14 पर अपग्रेड है जो Android v14 पर काम करता है और इस फोन में Snapdragon 695 का तगड़ा प्रोसेसर, octa core का प्रोसेसर कोर दिया गया है। जिससे आप इसमें मल्टीटास्किंग कर सकेंगे और HD गेम्स आदि खेल पायेंगे।
Price in India :
Vivo का यह 8/128GB वाला फोन आपको इंडिया में ₹23,999 में मिल जाएगा। इस कीमत को आप फ्लिपकार्ट और अन्य शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर चेक कर सकते हैं। बता दें कि इसकी कीमत में थोड़े बहुत उतार – चढ़ाव होते रहेंगे।
Vivo Y300 Plus के फीचर्स को डिटेल्स में जानने के लिए youtube पर क्लिक करें।
Also Read : Vivo Y300 5G : डीसेंट कीमत में मिल जाएगा आपको 50MP कैमरा, 8GB रैम, Snapdragon प्रोसेसर और बहुत कुछ!