Xiaomi 15 5G : मैं आपके लिए एक नया और शानदार फोन लेकर आया हूं। इसमें काफी तगड़े तगड़े फीचर्स दिए गए हैं और यह फोन महंगा भी है। आई इस लेख में हम इस फोन के बारे में डिटेल्स से जानते हैं —
Xiaomi 15 5G डिस्पले और डिजाइन
इस फोन की डिजाइन काफी प्रीमियम और बनावट काफी अच्छी क्वालिटी की है। फोन में 6.36 इंच की LTPO एमोलेड पंच होल डिस्पले दी गई है जिसमें 68B कलर्स मौजूद हैं। यह डॉल्बी विजन, HDR10 प्लस सपोर्ट करती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 3200 nits तक है जिससे धूप में भी अच्छी ब्राइटनेस देखने को मिल जाती है और इसमें दिखने वाले चित्र में काफी क्लेरिटी दिखाई देती है। डिस्पले का रेजुलेशन 1200 x 2670 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसी डिस्प्ले के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है और इस फोन की आईपी रेटिंग IP68 है। फोन के पांच आकर्षक कलर Black, White, Liquid Silver, Green, Lilac देखने को मिल जाते हैं।
Xiaomi 15 5G मेमोरी और परफॉर्मेंस
इस फोन में पांच प्रकार के मेमोरी कांबिनेशन 256GB 12GB RAM, 256GB 16GB RAM, 512GB 12GB RAM, 512GB 16GB RAM, 1TB 16GB RAM उपयोग किए गए हैं जो फोन के अलग-अलग वेरिएंट में देखने को मिल जाते हैं। यह फोन एंड्रॉयड v15 (HyperOS 2) पर काम करता है और इसमें Qualcomm SM8750-AB Snapdragon 8 Elite (3 nm) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यूजर को काफी स्मूद परफॉर्मेंस मिलता है और इसमें यूजर अच्छी एफसी में गेमिंग भी कर सकता है।
Xiaomi 15 5G बैटरी और चार्जिंग
फोन को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 5240mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया है जिसे चार्ज करने के लिए 90w की चार्जिंग सुविधा दी गई है। इसमें 50w वायरलैस चार्जिंग और 10w रिवर्स वायरलैस चार्जिंग सुविधा भी उपलब्ध है।
Xiaomi 15 5G कैमरा क्वालिटी
बैक कैमरा — इसमें 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो Laser AF, color spectrum sensor, Leica lens, Dual-LED dual-tone flash, HDR, panorama फीचर्स के साथ आता है। यूजर इन कैमरा से 8k तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।
फ्रंट कैमरा — सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिससे यूजर इस फ्रंट कैमरे से 4K तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता हूं।
Xiaomi 15 5G नेटवर्क और कनेक्टिविटी
यह एक 5G फोन है। इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, NFC, इन्फ्रारेड पोर्ट जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी दी गई हैं। यूजर के लिए इसमें डुअल नैनो सिम कार्ड डालने का ऑप्शन दिया गया है।
Xiaomi 15 5G कीमत और उपलब्धता
यह फोन आपको आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोरों पर देखने को मिल जाएगा। एमेजॉन पर 12GB/512GB वेरिएंट वाले फोन की कीमत ₹64,998 है। इसे आप चेक भी कर सकते हैं। इस पर बैंक ऑफर, एक्सचेंज ऑफर और ईएमआई ऑप्शन जैसे ऑफर भी उपलब्ध है।
Also Read : Nothing Phone 3 5G : फोन की यूनिक डिजाइन के साथ मिलेंगे 50MP के ट्रिपल कैमरा, जानिए कितनी है कीमत