Vivo T4 Ultra 5G : 50MPके ट्रिपल कैमरा के साथ लैश मिलेगा यह 5G फोन, जानें सभी स्पेसिफिकेशंस

Vivo T4 Ultra : Vivo की तरफ से T4 सीरीज का एक और नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है। लगातार इसके लीक्स सामने निकलकर आ रहे हैं। इसमें 12/16GB रैम, 90 w चार्जिंग, 50MP मेन कैमरा जैसे अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। आइए, इस फोन के फीचर्स पर विस्तार से चर्चा करते हैं —

Vivo T4 Ultra डिजाइन 

फोन में 7.5mm के पतले बेजेल्स देखने को मिलेंगे और इसमें IP64 की रेटिंग दी गई है। इसका वजन मात्र 194 ग्राम है और इस फोन के तीन आकर्षक कलर ग्रे, पर्पल और गोल्ड देखने को मिल जाएंगे।

Vivo T4 Ultra डिस्पले 

फोन में 6.67 इंच की पंच होल एमोलेड डिस्पले दी गई है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 5000 nits तक है। इसमें 1B कलर्स हैं जिसमें चित्र अच्छी तरह से दिखाई देते हैं। इसका रेजुलेशन 1260 × 2800 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 144Hz दिया गया है। इसी डिस्पले में फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है और यह HD गेम्स सपोर्ट करती है।

Vivo T4 Ultra रैम और स्टोरेज 

फोन में 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM, 512GB 16GB RAM ऑप्शन दिए गए हैं। जिसमें यूजर अपना हैवी डेटा संग्रहीत कर सकता है। ये मेमोरी ऑप्शन फोन के अलग – अलग वैरिएंट में देखने को मिलेगी।

Vivo T4 Ultra बैटरी और चार्जिंग 

इस फोन को पॉवर देने के लिए 5500mAh बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसे चार्ज करने के लिए 90w की चार्जिंग सुविधा दी गई है।

Vivo T4 Ultra कैमरा सेटअप

बैक कैमरा — इसमें पीछे की तरफ 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिससे DSLR जैसी फोटो क्लिक होती हैं। यह कैमरा Ring-LED flash, panorama, HDR फीचर्स के साथ आता है और इनसे 4K, 1080p, gyro-EIS तक में वीडियो रिकॉर्डिंग हो जाती है।

  • 50 MP, f/1.9, 23mm (wide), 1/1.56″, PDAF, OIS
  • 50 MP, f/2.6, 85mm (periscope telephoto), 1/1.95″, 0.8µm, PDAF (15cm – ∞), OIS, 3x optical zoom
  • 50 MP, f/2.1, (ultrawide), AF

फ्रंट कैमरा — सेल्फी के लिए इसमें 50MP का सिंगल कैमरा दिया गया है जो HDR फीचर्स के साथ आता है। इससे 4K, 1080p तक में वीडियो रिकॉर्डिंग हो जाती है।

  • 50 MP, f/2.0, 22mm (wide), AF

Vivo T4 Ultra परफॉर्मेंस और कनेक्टिविटी 

यह फोन एंड्रॉयड v15 (OriginOS 5) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें Mediatek Dimensity 9300+ (4 nm) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई, हॉटस्पॉट, जीपीएस जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी दी गई हैं।

  • CPU — Octa-core (1×3.4 GHz Cortex-X4 & 3×2.85 GHz Cortex-X4 & 4×2.0 GHz Cortex-A720)
  • GPU — Immortalis-G720 MC12

Vivo T4 Ultra कीमत और उपलब्धता 

Vivo की तरफ से यह फोन अभी तक भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं हुआ है। इसलिए अभी इसकी कीमत के बारे में भी कहना मुश्किल है। ऊपर दी गई पूरी जानकारी कई सारे लीक्स और इंटरनेट स्रोतों से ली गई है। लीक्स के मुताबिक यह फोन बहुत ही जल्द आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोरों पर देखने को मिलेगा।

Also Read : Vivo V50 Lite 5G : जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च होते ही मार्केट में मचा हड़कंप, जानें पूरी जानकारी!

Leave a Comment