Realme Narzo 70x : गरीबों के बजट में लॉन्च हुआ यह 5G फोन जानें फीचर्स और कीमत!

Realme Narzo 70x : यदि आप भी एक किफायती और वैल्यूएबल 5g फोन लेना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। मैं लेकर आया हूं आपके लिए Realme का यह 5G फोन जिसके फीचर्स आपको काफी पसंद आएंगे वो भी कम कीमत में। इसमें आपको 8GB रैम, 5000mAh बैटरी और बहुत से तगड़े फीचर्स देखने को मिलेंगे। इन फीचर्स की विस्तार पूर्वक लिस्ट यहां नीचे दी गई है —

Realme Narzo 70x Specifications :

Display & Design :

Realme का यह फोन काफी स्टाइलिश और प्रीमियम क्वालिटी का है। इस फोन का वजन 188gm है जो वाकई में बहुत हल्का है। इस फोन में 6.72 इंच (17.07 cm) की IPS LCD डिस्पले मिल जाएगी। इस डिस्प्ले का रेजुलेशन 2400 × 1080 पिक्सल है और रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है। इस डिस्प्ले में 16.7M कलर्स मिल जाएंगे।

RAM & Storage :

Realme के इस फोन में 128GB स्टोरेज मिल जाएगी और कीमत के हिसाब से इसमें 4/6/8GB रैम मिल जाएगी।

Battery & Charging Time :

इस फोन में 5000mAh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है जिसे आप 45w के सुपर VOOC चार्जर से लगभग 31 मिनट में 50% चार्ज कर सकेंगे।

Camera :

इस फोन में कम कीमत में भी शानदार कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें बैक कैमरा 50MP और फ्रंट कैमरा 8MP दिया गया है और साथ ही में एक रियर फ्लैश लाइट भी दी गई है। इन कैमरों से आप फुल HD में 1080p@30fps तक में वीडियो रिकॉर्डिंग कर पायेंगे।

Processor & Network :

इस फोन में octa core, Mediatek Dimensity 6100 प्लस का तगड़ा प्रोसेसर दिया गया है और यह फोन Android v14 पर काम करता है। बात करें इसमें नेटवर्क की तो यह 5G, 4G, 3G, 2G नेटवर्क सपोर्ट करता है।

Colors & IP rating :

इस फोन के आपको दो शानदार और आकर्षक रंग देखने को मिल जाएंगे — Ice blue, Forest green और इस फोन की IP rating 64 है।

Price in India :

इसकी कीमत इसके फीचर्स के हिसाब से बहुत ही सस्ती है। आप इसमें जिस प्रकार की रैम लोगे उसी हिसाब से आपको इस फोन की कीमत देनी पड़ेगी। इसकी कीमत कुछ इस प्रकार है —

• 4GB और128GB, कीमत ₹11,290

• 6GBऔर128GB, कीमत ₹11,749

• 8GB और 128GB, कीमत ₹12,399

आपको बता दें कि इसकी यह कीमत थोड़ी बहुत ऊपर नीचे हो सकती है। आप इस कीमत को फ्लिपकार्ट और अन्य शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

Realme Narzo 70x के फीचर्स को डिटेल्स में जानने के लिए youtube पर क्लिक करें।

Also Read : IQOO z9x : कम कीमत में मिलेगा 50MP कैमरा, 8GB रैम, Snapdragon प्रोसेसर जानें पूरी जानकारी और कीमत!

Leave a Comment